उरई, अक्टूबर 10 -- उरई। ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना मे होमगार्ड जवान की मौत हो जाने प्रदेश सरकार के आदेश पर होमगार्ड विभाग ने पुत्र को नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग के लिए भेजा। जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को कदौरा थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान वीरेंद्र सिंह निवासी बारा इमलिया बुजुर्ग थाना आटा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके उपरांत प्रदेश सरकार के निर्देश पर उसके पुत्र विजय राम सिंह को होमगार्ड जवान के पद पर नियुक्ति पत्र देते हुए केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...