लखीसराय, जून 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में होमगार्ड जवान की बहाली प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को 123 रिक्त पदों के विरुद्ध 185 चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए होमगार्ड कार्यालय, लखीसराय में बुलाया गया। सत्यापन प्रक्रिया की निगरानी एडीएम सुधांशु शेखर के नेतृत्व में की गई। कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड समादेष्टा अखिलेश ठाकुर एवं अन्य चयन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेजों का एक-एक कर बारीकी से सत्यापन किया गया। इस दौरान प्रमाण पत्रों की वैधता, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। सुबह से ही होमगार्ड कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। सभी चयनित युवाओं में उत्सा...