नई दिल्ली, मई 19 -- बिहार के मधुबनी में एक होमगार्ड जवान की सरकारी राइफल की चोरी हो गयी है। खुटौना अंचल परिसर स्थित बंद कमरे की खिड़की तोड़कर चोरों ने जवानों की राइफल चोरी कर ली। वारदात शनिवार देर रात की है। सूचना पर खुटौना, लौकहा व ललमनियां पुलिस ने कई जगह छापेमारी की लेकिन राइफल नहीं मिली। मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि चोरों ने कमरे में रखी गई गोलियों को हाथ नहीं लगाया। इस घटना से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार अंचल में तीन होमगार्ड विनोद कुमार महासेठ, रामलखन कामत और अनु कुमारी कार्यरत हैं। तीनों राइफल और 60 गोली रामलखन के कमरे में रखी थी। रामलखन ने पुलिस को बताया है कि तीनों राइफल कमरे में बंद कर सीओ के साथ थाना दिवस पर चले गए। रात 8:30 बजे आया तो खिड़की का रॉड टूटा था, विनोद और अनु की राइफल गा...