भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर। प्रशिक्षित होमगार्ड को एक दिन के न्यूनतम वेतन के अनुरूप 1121 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को विजय जुलूस निकाला। यह जुलूस संयुक्त भवन होते हुए तमाम सरकार कार्यालयों की प्रमुख सड़क से गुजरा। जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। संघ के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव, सचिव विभाष कुमार झा, पवन यादव, वीरेंद्र भारती, योगेंद्र मंडल, सुधीर पंडित समेत कई होमगार्ड जवान जुलूस में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...