फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम स्थित ओलिव हेरिटेज ट्रेनिंग सेंटर में सात दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें फरीदाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2160 होमगार्ड जवानों ने भाग लिया। ट्रेनिंग सेंटर के सीईओ अजीत कुमार ने बताया कि इन शिविरों में जवानों को बेसिक सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन, फायर साइंस, फायर फाइटिंग, सर्च एंड रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। फरीदाबाद से करीब 200 होमगार्ड जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिससे जिले में आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों को और मजबूत किया जा सकेगा। शिविर के अंतिम दिन जिले के चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. एमपी सिंह ने जवानों को बोरवेल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, आग, बाढ़, भ...