अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- रानीखेत। यहां कोतवाली में होमगार्ड जवानों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान जवानों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान साप्ताहिक परेड कराई गई। जवानों को कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए गए। ड्यूटी के दौरान नशे के इस्तेमाल करने पर तो सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी डी गई। प्लाटून कमांडर विनोद चंद फुलारा के नेतृत्व में परेड का आयोजन हुआ। यहां होमगार्ड पूजा, शोभा, मनीषा, पीतांबर, चंदन सिंह, दीप कुमार, नवीन बेलवाल, सुरेश बेलवाल, मदन चंद्र, भुवन चंद्र, हरीश मनराल, श्यामलाल, पूरन सिंह आदि जवान थे। होमगार्ड जवान ट्रैफिक व्यवस्था, रात्रि गश्त, शांति व्यवस्था बनाने सहित तमाम कार्य करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...