बोकारो, मई 18 -- बोकारो के होमगार्ड जवानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने होमगार्ड की जिला कमांडेंट किरण कुमारी से मुलाक़ात मुलाक़ात की। कुमार अमित ने ज़िला कमांडेंट से होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी देने में पारदर्शिता लाने की मांग की है। बोकारो के सभी महिला जवानों को भी अधिक से अधिक नियमित ड्यूटी में लगाने की बात ज़िला कमांडेंट से की। उन्होंने इसे लेकर होमगार्ड में महिला जवानों को बहाली की तरह ड्यूटी में भी 50% का आरक्षण देने को लेकर सरकार स्तर पर विभाग से भी पहल करने कीं मांग की। सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक लोकक्रमों, रेलवे व बड़े निजी कम्पनियों में भी होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा में लगाने की प्राथमिकता तय करने के लिए सरकार स्तर पर नीति बनाने की मांग की। कमांडेंट ने ...