लखीसराय, अप्रैल 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के गांधी मैदान में होने वाले बिहार गृहरक्षकों चयन को लेकर मैदान पर पंडाल के साथ घेराबंदी युद्धस्तर से किया गया। रात में बिजली के चकाचौध के बीच कार्य पुरा किया गया। जहां गृहरक्षकों के मिले आवेदन को लेकर चयन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से 15 मई तक फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। गृहरक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए इस जिला में 123 पद को लेकर 12328 आवेदन किया है। जिसके चयन के लिए 30 अप्रैल को 700 आवेदन के शारीरिक मापदंड जांच प्रक्रिया गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा। एडीएम के द्वारा इसके लिए समीक्षा की गई तैयारियों के तहत मैदान का समतलीकरण, बैरीकेटिंग एवं ट्रैक का निर्माण मानक के अनुसार बनाने का निदेश दिया। साथ ही टेन्ट, पंडाल, कुर्सी, मेज, ग्राउण्ड में पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम, भोजन एवं नाश्ता, पेय...