लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार होमगार्ड के जवानों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बैठक कर 4 मार्च को विधानसभा घेराव और प्रदर्शन की सफलता पर चर्चा किया। जिसकी अध्यक्षता सचिव संजय दुबे ने किया। समिति पटना के निर्देश पर 21 सूत्री मांगों को लेकर पटना से मिले निर्देश के आलोक में 4 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए जवानों की टोली को बुलाया गया। बताया कि सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अपने संघ के आह्वान पर आगे जोरदार आंदोलन करेंगें। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी आदेश जारी कर दी गयी है। बाबजूद बिहार सरकार कोर्ट के आदेश का अवहेलना कर रही है। बिहार विधानसभा घेराव सह प्रदर्शन में लखीसराय से ज्यादा से ज्यादा जवानों को जाने का आहवान किया गया। वहीं इसके लिए डीएम व एससपी...