गोड्डा, मई 18 -- गोड्डा। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई गोड्डा की बैठक अग्रसेन भवन गोड्डा में हुई । इस बैठक की अध्यक्षता महिकांत पासवान एवं संचालन प्रदेश संरक्षक मनोज कुशवाहा ने किया । बैठक के दौरान होमगार्ड जवानों ने कहा कि जिला समादेष्टा कार्यालय के द्वारा होमगार्ड जवानों का कर्तव्य वितरण रोस्टर के अनुसार ना कर मनमाने तरीके से अवैध राशि लेकर किया जाता है । कुछ होमगार्ड जवानों ने कहा कि उन्हें 1 वर्ष से भी ज्यादा समय से ड्यूटी नहीं मिला है जबकि कई ऐसे होमगार्ड जवान हैं जिन्हें लगातार ड्यूटी में बना कर रखा गया है । बैठक के दौरान प्रदेश संरक्षक ने 11 सदस्य समिति का गठन किया है । जो निम्न प्रकार है -सद्दाम हुसैन ,बिजय ठाकुर,बिक्रम पंडित,पवन कुमार साह, अभिषेक आनंद,अमर महतो,धनलाल साह,महिकान्त पासवान, रंजीत रजक, पिंकी कुमारी, जूली ...