गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाले होमगार्ड ने एक महिला और उसके दो भाइयों के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये ऐंठने का केस दर्ज कराया है। छह साल पहले आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल कर शादी कर ली। बीते साल महिला ने अपने पहले पति से जन्मी बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाकर पीड़ित के 84 वर्षीय पिता को भी जेल भिजवा दिया। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति होमगार्ड के रूप में कार्यरत हैं। करीब आठ साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने कोर्ट में दी याचिका में बताया कि अक्तूबर 2019 में एक महिला ने उन्हें फोन किया और सजातीय होने का दावा कर उनसे नजदीकी बढ़ाने लगी। महिला ने कहा कि उसके भी पहले पति की मौत हो गई। एक बेटा और एक बेटी है। परि...