गंगापार, मई 18 -- ग्राम पंचायत कहरा में विकास कार्य कराए जाने के नाम पर अनियमितता बरती गई। गांव में हुए विकास कार्यों में अधिकारियों ने सरकारी धन की जमकर बंदरबाट की है। अनियमितता की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने वसूली का आदेश जारी किया है। लेकिन अब तक विभाग वसूली नहीं कर सका है। कार्रवाई तो दूर की बात है। गांव में मनरेगा कर्मियों के फर्जी भुगतान को लेकर सुजीत सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच का आदेश खंड विकास अधिकारी ने दिया था। जांच में सामने आया कि कई मजदूरों के नाम पर फर्जी भुगतान किए गए हैं। होमगार्ड के पद पर तैनात राममूरत पाल को भी फर्जी भुगतान किया गया। जबकि जिस समय का भुगतान होमगार्ड को किया गया है वह उस दिन ड्यूटी पर था। जांच के बाद संबंधित अधिकारियों से वसूली का आदेश जारी किया गया...