धनबाद, जून 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता होमगार्ड को पीएफ और सेवानिवृत्ति लाभ देने की एक और बाधा दूर हो गई है। होमगार्ड मुख्यालय ने दोनों लाभ देने के लिए तैयार किया मंतव्य गृह विभाग को सौंप दिया है। यह रिपोर्ट इसी महीने 16 जून को सौंपी गई है। रिपोर्ट में बिहार राज्य की तर्ज पर होमगार्ड जवानों को भविष्यनिधि (ईपीएफ) व सेवानिवृत्ति लाभ देने की बात कही गई है। गृह विभाग के सहमति के बाद इसे सीधे कैबिनेट में भेजा जाएगा। दरअसल होमगार्ड को इसी वर्ष सामान काम का समान वेतन का लाभ मिला है, लेकिन इसमें कहीं भी भविष्य निधि व रिटायरमेंट के उपरांत दिए जानेवाले लाभ को शामिल नहीं किया गया था। इसको लेकर राज्यभर के होमगार्ड आंदोलनरत थे। अंतत: आंदोलन रंग लाया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि होमगार्ड को ईपीएफ के माध्यम से भविष्यनिधि और सेवानिवृत्ति संबंधी प्र...