हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई/शाहाबाद। क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे एक महिला ने किसी मामले मे शिकायत की थी। उसी शिकायत पर सीओ कार्यालय में महिला बयान दे रही थी उसी समय महिला का पति अपने अन्य साथियों के साथ आया और गेट पर खड़े होमगार्ड को धक्का दे दिया। फिर कार्यालय में घुसकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर पांच मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। इस वीडियो में युवक हंगामा करते हुए आत्महत्या करने की बात कह रहा है। सीओ पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस कर्मी उसे पकड़ रहे हैं। एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि किसी मामले में महिला ने क्षेत्राधिकारी को शिकायत की थी। महिला के बयान दर्ज करने के लिए क्षेत्राधिकार...