बरेली, जुलाई 21 -- होमगार्ड को बोनट पर टांगकर कार दौड़ाने वाला रामपुर की ट्रेजरी में तैनात चपरासी निकला। कोतवाली पुलिस ने कार समेत उसे गिरफ्तार करके रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वह एक पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है। शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे टीसीआई गजेंद्र शर्मा और होमगार्ड अजीत सिंह चौपुला पुल के ढलान पर रूट डायवर्जन ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान चौपुला की ओर से आए दो युवकों ने कार बदायूं रोड की ओर ले जाने की कोशिश की। टीएसआई ने रूट डायवर्जन बताकर कार रोक दी और होमगार्ड अजीत उसके आगे खड़े हो गए। मगर चालक ने कार तेजी से आगे बढ़ा दी तो होमगार्ड अजीत खुद को बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गए। मगर चालक ने कार नहीं रोकी और भाग निकले। कार लेकर वे बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर तक गए और यू टर्न लेकर व...