बक्सर, मई 3 -- प्रक्रिया 14 मई से अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट होने की संभावना है पुलिस लाइन में दोपहर 11 बजे से पहले होगा फिजिकल टेस्ट बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में होमगार्ड जवान के 323 पदों के लिए 23 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन मिला है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 14 मई से फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इस बात की संभावना जतायी जा रही है कि एक दिन में करीब एक हजार अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए डीएम ने पुलिस लाइन स्थित मैदान को चिन्हित किया है। शनिवार को अधिकारियों ने पुलिस ग्राउंड की जांच की। ताकि मैदान को दुरूस्त किया जा रहा है। ताकि दौड़ के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए फिजिकल टीचरों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है। जिससे सही तरीके ...