सहारनपुर, अप्रैल 27 -- प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान पूरे जज्बे के साथ हर दिन ड्यूटी पर तैनात होते हैं। होमगार्ड और पुलिस के बराबर नौकरी करते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि उन्हें न वह वेतन मिलता है, न वह सम्मान और न ही वे सुविधाएं, जो उनकी ड्यूटी के अनुरूप होनी चाहिए। उनको मिलने वाला दैनिक वेतन उनकी दयनीय स्थिति को दर्शाता है। भरी धूप, सर्दी और बरसात में अपनी ड्यूटी निभाने वाले पीआरडी के ये जवान खुद के लिए बेहतर जिंदगी चाहते हैं। सहारनपुर जिले में करीब 430 पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें लगभग 30 महिलाएं शामिल हैं। ये जवान विभिन्न सरकारी संस्थानों, ट्रैफिक नियंत्रण, रेलवे स्टेशनों, थानों और अन्य विभागों में ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन, इनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इनका वेतन बेहद कम है और संसाधन भ...