बिहारशरीफ, जून 14 -- होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी प्रमाणपत्रों की जांच और बांड भरने की तिथि तय शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड के सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूची शनिवार को जारी कर दी गयी है। रिक्ति के विरुद्ध डेढ़ गुणा ज्यादा सफल अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। डीपीआरओ सौरभ भारती ने बताया कि जिला में होमगार्ड का कुल 192 पद रिक्त है। इन रिक्त पदों के लिए 9270 आवेदकों ने आवेदन दिया था। इन आवेदकों की सक्षमता परीक्षा 5 से लेकर 15 मई तक ली गयी है। सफल अभ्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच और बांड भरने के लिए तिथि जारी कर दी गयी है। 17 जून को अनारक्षित कोटे के अभ्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। 18 जून को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी के अभ्यर्थियों का, 19 जून को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा और अतिपिछड़ा व...