छपरा, अगस्त 6 -- 20 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में विसंगति 8 अगस्त तक अभ्यर्थी दावा-आपत्ति दे सकते हैं छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला अन्तर्गत 690 पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया संम्पन्न होने के पश्चात अंतिम रूप से चयनित कुल 690 अभ्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच व मिलान किया गया। बॉण्ड भरने के लिये 28 सितंबर से 31 सितंबर तक भिखारी ठाकुर, प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, छपरा सारण में चयनित अभ्यार्थियों को अवसर मिला। इसमें कुल 684 अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन एवं बॉण्ड भरने के लिये उपस्थित हुए थे जबकि छह चयनित अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। दस्तावेज सत्यापन के दौरान 20 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में विसंगतियां पाई गई। इस संबंध में पांच अगस्त को जिला गृहरक्षक चयन समिति की आहुत बैठक में विधिवत रूप से लिए गए निर्णय को जिला...