छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। छपरा जिला अन्तर्गत 690 पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिये छह अगस्त को जिला गृहरक्षक चयन समिति की बैठक में दस्तावेजों में पाई गई विसंगतियों व वैध आरक्षण दावा संबंधित प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण 17 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अनुपस्थित पाये गये छह अभ्यार्थियों का अभ्यार्थिता रदद् करने और दो अभ्यार्थियों का उनके मूल कोटि पिछड़ा वर्ग में वरीयता क्रम के अनुसार स्थान देने और एक अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्र में जन्म तिथि का सुधार कर आपूर्ति अवधि में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया था जिसके आलोक में आठ आपत्ति दावा प्राप्त हुआ। 23 अगस्त को आयोजित बैठक में जिला गृहरक्षक चयन समिति द्वारा सात अभ्यार्थियों का प्राप्त आपत्ति दावा को खारिज करने व एक आपत्ति दावा को स्वीकार करने और सात प्र...