मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- डीजी होमगार्ड बीके मौर्य एक दिवसीय प्रवास पर जनपद मे पहुंचे। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 73 हजार होमगार्ड हैं। अब 45 हजार पदों पर नई भर्ती होने जा रही है। होमगार्ड में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें उनके गृह जनपदों में ही नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही होमगार्ड और उनके परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। यूपी में सभी होमगार्ड का वेतन एकाउंट भी खुलवाए गए हैं, जिससे उनका वेतन सीधा उनके खाते में जाता है। होमगार्ड के साथ अगर कोई हादसा होता है तो उसके 35 लाख की आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गयी है। परिवार को मृतक आश्रित को पांच लाख रुपए व एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होमग...