भभुआ, अगस्त 3 -- पेज तीन की खबर होमगार्ड के नवनियुक्त 241 पुरुष व महिला सिपाहियो की हुई शारीरिक जांच समादेष्टा की उपस्थिति में डाक्टरो ने नए सिपाहियो को किया मेडिकल जांच मेडिकल जांच के बाद नए सिपाहियो को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के होमगार्ड कार्यालय पर नव नियुक्त 241 पुरुष व महिला सिपाहियों की शारीरिक जांच रविवार को हुआ। नवनियुक्त 241 होमगार्ड जवानो की मेडिकल टीम के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शितेश कुमार एवं आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर रवि रंजन प्रकाश द्वारा शारीरिक जांच किया गया।ं विभागीय निर्देशानुसार नवनियुक्त अभ्यर्थियों की सभी शैक्षणिक दस्तावेज जांच कार्यालय में की गई थी। उसके बाद शारीरिक जांच किया गया। वही शारीरिक जांच के बाद विभागीय निर्देशानुसार प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित कर भेजा जाएगा। इसके लिए ज...