लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने 31 जुलाई को रिटायर हुए होमगार्ड डीजी विजय कुमार मौर्य को विदाई समारोह में सम्मानित किया। इस मौके पर वर्ष 1990 बैच के आईपीएस विजय कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही अन्य अफसरों ने उनके साथ अपने अनुभव भी बताए। आईजी होमगार्ड धर्मवीर ने कहा कि उनकी तैनाती के बाद से होमगार्ड विभाग में काफी परिवर्तन हुआ। वह मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं। वर्ष 2007 में वह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वर्ष 2021 में वह पुलिस महानिदेशक पद पर प्रोन्नत हुए। विजय कुमार को राष्ट्रपति के पुलिस पदक समेत कई अन्य मेडल से नवाजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...