सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के हिम्मतनगर मोहल्ले में पुराने विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। होमगार्ड पक्ष ने घर में घुसकर बेटी से अभद्रता और परिजनों पर हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने अवैध निर्माण रोकने पर हमला करने की शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पहले पक्ष के अनुसार, यशवीर नामक युवक होमगार्ड है। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था और घर पर उसकी मां, बेटी और बेटा मौजूद थे। आरोप है कि रंजिश के चलते मोहल्ले के ही विक्रम, उसका भाई मोहन, निक्की और देवबंद निवासी अशोक त्यागी हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। यशवीर का कहना है कि आरोपियों ने उसकी बेटी से अश्लील...