कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कन्नौज, संवाददाता। मानीमऊ चौकी क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने होमगार्ड के घर को निशाना बना 19 लाख के जेवरात व नगदी पर कर दी। घर में दाखिल हुए चोरों ने सबसे पहले कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और कमरे में सीधे दाखिल हो गए। सुबह जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और गहराई से जांच पड़ताल कर सबूत जुटाने का प्रयास किया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के मधुपुर गांव निवासी होमगार्ड विमलेश शनिवार की देर रात परिजनों के साथ अपने घर में सो रहा था। तभी चोर घर के पिछे की दीवार बांधकर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे तकरीबन 16 लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित 27 हजार रुपए की न...