धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता वर्ष 2023 में निकाली गई 1478 होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है। शनिवार को वैसे अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई, जिनका आवेदन त्रुटिपूर्ण था। अब ये आवेदक फिर से त्रुटि सुधार कर आवेदन कर सकेंगें। विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक नए समाहरणालय भवन में दावा या आपत्ति जमा लिया जाएगा। ग्रामीण, शहरी गैर तकनीकी, शहरी तकनीकी के लिए जमा किए गए त्रुटिपूर्ण आवेदन के अभ्यर्थियों की तीन प्रकार की सूची जिले के एनआईसी में अपलोड की गई है। इसमें पहली सूची वैसे अभ्यर्थियों की है, जिन्होनें आवेदन शुल्क जमा किया है, लेकिन एप्लिकेशन आईडी जमा नहीं करने के कारण आवेदन रद्द कर दिया गया। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 12 है। दूसरी सूची में वांछित प्रमाण पत्र जमा नहीं करनेवालों ...