बिहारशरीफ, मई 4 -- होमगार्ड के अभ्यर्थियों के लिए सज-धज कर तैयार आजाद मैदान आज से शुरू होगी अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा चेवाड़ा, निज संवाददाता । जिले में 192 गृहरक्षकों की बहाली होनी है। पांच मई से नगर पंचायत के आजाद मैदान पर अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा शुरू होगी। जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अभ्यर्थियों के स्वागत में आजाद मैदान सज-धजकर तैयार। आजाद मैदान के प्रवेश द्वार से 500 मीटर पहले से ही बैरिकेडिंग की गयी है। रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाये गये हैं। कर्मियों को ठहरने के लिये मॉडल स्कूल में व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...