शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रेती निवासी होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनका इलाज शहर के एक निजी चिकित्सक से चल रहा था। चिकित्सक ने मंगलवार को दोपहर इंजेक्शन लगा दिया। घर पर आने के दो घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। आरसी मिशन पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। कांट क्षेत्र के गांव जाजलपुर निवासी अशोक होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। वह यहां मोहल्ला रेती में परिवार के साथ रह रहे थे‌। उनकी ड्यूटी थाना रामचंद्र मिशन में चल रही थी। सोमवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद वे घर पहुंचे। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाने के लिए चले गए। अशोक की पत्नी मुनीशा के मुताबिक, चिकित्सा के यहां एक इंजेक्शन लगाया गया। घर आने के बाद उ...