गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव फजलगढ़ निवासी होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ड्यूटी से घर जाते समय तबीयत खराब हुई थी। हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। फजलगढ़ गांव निवासी 38 वर्षीय प्रदीप कुमार होमगार्ड थे। उनकी तैनाती भोजपुर थाने में थी। परिवार में पत्नी,तीन बच्चे और माता-पिता हैं। गुरुवार रात को वह ड्यूटी से घर जा रहे थे। भोजपुर स्थित होटल में खाना खाने के लिए रुक गए। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...