हाजीपुर, जून 9 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में गृहरक्षकों को चल रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में सोमवार को 647 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सोमवार को 957 अभ्यर्थियों का निबंधन किया गया। इस दौरान 957 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया। उनमें से 894 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। दौड़ में सफल हुए सभी 894 अभ्यर्थियों की ऊंचाई माप कराया गया। इस दौरान ऊंचाई की माप पूरा नहीं करने के कारण कुल 179 अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके। इसके अलावा 68 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गए। बुधवार 04 जून को कुल 212 अभ्यर्थी सफल हुए। इस तहर 647 अभ्यर्थी होमगार्ड के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में सोमवार को सफल हुए हैं। जिलान्तर्गत कुल 476 गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए पुलिस केन्द्र 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया...