जहानाबाद, जून 23 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस लाइन में जारी होमगार्ड बहाली को ले जारी शारीरिक जांच परीक्षा में सोमवार को कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिनमें से 981 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में कुल 345 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों की उंचाई एवं सीना की माप की गई, जिसमें निर्धारित मापदंडों को पूर्ण नहीं करने के कारण 29 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। शेष 316 अभ्यर्थियों ने उंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे अन्य शारीरिक परीक्षणों में भाग लिया। इनमें से 09 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में असफल पाए गए, जबकि 307 अभ्यर्थी चिकित्सकीय दृष्टि से फिट पाए गए एवं दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए। इसके अतिरिक्त अपीलीय कोषांग में कुल 06 अपीलें प्राप्त हुईं, जिनका निष्पादन ...