मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मंझरा सिरसवां हरचंद निवासी विपिन कुमार ने तीन‌ आरोपियों पर होमगार्ड विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सवा सात लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। विपिन कुमार के अनुसार उसके पिता अमर सिंह होमगार्ड विभाग में तैनात थे, जिनका कोरोना काल में निधन हो गया। पिता की मौत के बाद विपिन मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए होमगार्ड विभाग में प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात तीनों आरोपियों से हुई। आरोप है कि आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के एवज में पैसे की मांग की, जिसके बाद उसने नगद और ऑनलाइन माध्यम से आरोपियों के खातों में सात लाख 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए। आरोप है कि‌ आरोपी उसे तीन साल तक झांसा देते रहे और नौकरी के बारे में ज्यादा पूछा तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर...