रुद्रपुर, मई 23 -- पंतनगर, संवाददाता। थाना पंतनगर में तैनात होमगार्ड जवान की गश्त के दौरान तबीयत बिगड़ जाने से शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। भगवानपुर रुद्रपुर निवासी 57 वर्षीय होमगार्ड सुरजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वर्तमान में पंतनगर थाने में तैनात थे। गुरुवार की रात उनकी कांस्टेबल केदारी प्रसाद के साथ ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। इसका पता चलते ही रात्रि अधिकारी सिडकुल चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए पंत विवि स्थित अस्पताल ले गए। वहां पर सुरजीत सिंह की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर राममूर्ति बरे...