हाजीपुर, जून 5 -- होमगार्ड का फिजिकल परिक्षा देने जा रहे युवक के साथ लूटपाट एक अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम भगवानपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह सशस्त्र अपराधियों ने होमगार्ड का फिजिकल परीक्षा देने जा रहे युवक का बाइक, मोबाइल, बैंग एवं पैसा लूट लिया। एक अपाची बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित युवक गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर मथुरा गांव निवासी रामसागर सिंह के पुत्र दीप प्रकाश ने भगवानपुर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने का अपिल किया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बुधवार की अहले सुबह करीब 4:20 बजे अपने घर से पुलिस लाइन हाजीपुर में होमगार्ड का फिजिकल परिक्षा देने जाने के लिए...