चतरा, मई 28 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। चतरा होमगार्ड कार्यालय में नए कंपनी कमांडर के रूप में कृष्ण मुरारी पांडे ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के मौके पर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जवानों ने डीएसपी अमरेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर माजिद आलम के देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए कंपनी कमांडर कृष्ण मुरारी पांडे को स्वागत और पुराने कंपनी कमांडर मनसिद्ध सुरीन के विदाई समारोह मनाया गया। दोनों अधिकारियों को बुक्के और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डीएसपी और इंस्पेक्टर ने भी दोनों कंपनी कमांडर को बुक्के देकर सम्मानित किया। डीएसपी ने कहा कि हम सब को मिलजुल कर काम करना है। विभाग का नाम और भी रौशन करना है। कार्यक्रम में होमगार्ड वेलफेयर एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रदेश उपसचिव रंजय कुमार सिंहा, जिला संरक्षक रामलखन पाल, कमेटी...