आगरा, दिसम्बर 11 -- गंजडुंडवारा कोतवाली में होमगार्ड के कंपनी कमांडर के लोगों से अभद्रता से पेश आने व गालियां देने का वीडियो वायरल होने पर होमगार्ड विभाग व पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है। वहीं कंपनी कमांडर को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया गया है। इसकी जांच चल रही है। गुरुवार को जांच शुरू होने पर कंपनी कमांडर सहमे-सहमे रहे। गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, होमगार्ड के कंपनी कमांडर का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया है। इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। अपना जवाब देने के लिए उन्हें एक नोटिस जारी किया गया है। हालांकि पुलिस ने गांव गणेशपुर में ग्रामीणों से भी जानकारी ली है। बताया गया कि, किसी ने कंपनी कमांडर को सूचना दी कि, उसके बेटे का किसी से गांव में विवाद हो गया है। जिस...