धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद होमगार्ड एक्ट में संशोधन के मुद्दे को संसद के मानसून सत्र में उठाने की मांग को लेकर सांसद ढुलू महतो से होमगार्ड मिले। शनिवार को गृहरक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ की ओर से रिंकेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सांसद के आवासीय कार्यालय में उनसे मिला। मिलकर होमगार्ड को लोक सेवक का दर्जा दिलाने व होमगार्ड एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर मांग पत्र समर्पित किया। बताया कि इस संदर्भ में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, गृह सचिव को स्पीड पोस्ट से पत्र प्रेषित किया गया है। बताया कि सांसद ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर संघ के सुरेश महतो, राजन महतो, अजीत मलिक सहित अन्य जवान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...