गया, जुलाई 26 -- बोधगया स्थित बीएमपी-3 में होमगार्ड बहाली के लिए आयी एक लड़की के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 26 वर्षीय पीड़िता इमामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है। मामला गुरुवार का है जब होमगार्ड के लिए फिजिकल बहाली प्रक्रिया के दौरान महिला अभ्यर्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे तत्काल बीएमपी-3 कैंपस से एंबुलेंस द्वारा मगध मेडिकल भेजा गया। पीड़िता अस्पताल पहुंचने के समय अचेत अवस्था में थी। होश में आने के बाद उसने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि एंबुलेंस में उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने फर्...