गोपालगंज, अगस्त 11 -- गोपालगंज। जिले में फिजिकल टेस्ट पास होमगार्ड अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों की जांच मंगलवार से शुरू होगी। कागजात की जांच को लेकर गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। गृह रक्षा के समादेष्टा अविनाश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के कागजात की जांच थावे होमगार्ड के मैदान में होगी। इसके लिए क्रमवार अभ्यर्थियों के रोल नंबर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल गोपालगंज। जिले के एक पदाधिकारी के काफिले को देखकर अपशब्द कह रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर थाना क्षेत्र के यादवपुर मोड़ पर दो युवक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गां...