बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। कई साल से अपने निजी भवन की बाट जोह रहे होमगार्ड्स विभाग को आखिरकार अपना भवन मिलने का सपना पूरा हो गया। शनिवार को होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने नूरपुर मुरादाबाद रोड पर होमगार्ड्स के भवन का शिलान्यास किया। होमगार्ड्स व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने कार्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनहित में कदम उठाए जा रहे हैं। होमगार्ड्स विभाग के प्रदेश में अधिकतर कार्यालय किराए के भवन में चल रहे थे। जब मैंने विभाग में मंत्री का पदभार संभाला तो हमारी सरकार ने विभाग के कार्यालयों के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यालय के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए। जमीन आवंटित होने के बाद मैंने शासन से होमगार्ड्स कार्यालयों के लिए करोड़ों की धनराशि...