बरेली, मई 31 -- हवाई हमले की आशंका को देखते हुए सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने होमगार्ड्स को बचाव की ट्रेनिंग दी। नुकसान को कम करने के तरीके बताए। करगैना स्थित प्रशिक्षण केंद्र में होमगार्ड्स को बचाव की ट्रेनिंग दी गई। हवाई हमले में बचाव की मॉक ड्रिल कराई गई। हवाई हमले के समय यदि बन्द कमरे में हैं तो कमरे के बीच से हटकर किसी सुरक्षित कोने में बैठ जाएं। सिर पर कोई तकिया या लकड़ी की पटली आदि ठोस वस्तु रख लें। मेज या बेड हो जो मजबूत हो, उसके नीचे चले जाएं। खुले मैदान में हैं तो तत्काल पेट के बल लेट जाएं। अपने दोनों हाथों की बीच की उंगलियों से अपने दोनों कानों को बन्द कर लें। दोनों हाथों की कोहनियां को सीने के नीचे लगाएं। ताकि हृदय जमीन से ना टकराए। कान बन्द ना होने पर धमाके के आवाज से कान को नुकसान पहुंच सकता है और कोहनियों क...