बिजनौर, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काकरान वाटिका में 300 होमगार्ड्स के जवानों जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना के निर्देशन में आसन, प्राणायाम, व सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर पांच होमगार्ड्स के जवानों को जिला कमांडेंट ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए होमगार्ड्स के जवानों को काकरान वाटिका में योग कार्यक्रम आयोजित किया। काकरान वाटिका में लगभग 300 होमगार्ड्स के जवानों ने जिला कमांडेंट के साथ साथ योग का लाभ उठाया। योग के बाद जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना ने पांच होमगार्ड्स के जवानों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई । इस अवसर पर एडीसी सतेंद्र कुमार, शेर सिंह, ब्रहमपाल सिंह सहित होमगार्ड्स कंपनियों के कमांडर व सैकड़ों होमगार्ड्स के जवान मोजूद रहे।...