बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता पैलानी एसडीएम व सीओ ने पांच दिन पहले चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग में ट्रक को सीज कर दिया और पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया। बाद में ट्रक चालक व मालिक आए और सुरक्षा में लगे दो होमगार्ड जवानों से बदसुलूकी कर खाली कर ट्रक ले गए। होमगार्ड जवानों ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। होमगार्ड जवान वीरेंद्र कुमार व रामबाबू ने बताया कि एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा के साथ उनकी हमराह में ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान एसडीएम व सीओ ने रात में ओवरलोड वाहनों की जांच की। जांच में ट्रक यूपी 91 एटी 1267 एनआर ओवरलोडिंग में पकड़ा गया। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक की सुरक्षा में 18 नवंबर को दोनों जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। रात में ट्रक चालक व मालिक दोनों आए और ट्रक खाली करा दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने ...