लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि विभाग में होमगार्ड की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल होमगार्डों का मानदेय बढ़ाया है बल्कि उनके बीमा की धनराशि भी बढ़ाई है। प्रश्न प्रहर में शुक्रवार को सपा के इंजीनियर सचिव यादव ने होमगार्डों के पद खाली होने और भर्तियां न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि होमगार्डों के खाली पदों पर भर्तियां कब तक की जाएंगी। उन्होंने होमगार्डों की व्यस्था बयां करते हुए एक कविता कही...जब चेहरे को देखता हूं होमगार्ड के, शायद वह कह रहा था मैं एक सैनिक हूं, पुलिस हूं, रक्षक हूं, प्रहरी हूं, रात में हूं दिन में भी हूं, जब कहो तब हाजिर हैं, परेड में हूं, ट्राफिक में हूं, थाने में हूं, जहां जरूरत है मैं वहां हूं क्य...