पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- पिथौरागढ़। मदकोट पुलिस चौकी में लंबे समय से प्रभारी न होने पर यूथ कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। रविवार को युकां जिलाध्क्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने कहा कि करीब तीन वर्ष से मदकोट में चौकी प्रभारी नहीं है। चौकी होमगार्ड व कांस्टेबलों के सहारे चल रही है। इसके अलावा चौकी में सीसीटीवी भी नहीं लगाए गए हैं। दानू ने कहा कि चौकी प्रभारी न होने से आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में कुमाऊं आयुक्त और डीएम को ज्ञापन भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...