आरा, मार्च 17 -- आरा, एसं। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेली जा रही स्व रमेश क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में सोमवार को होप क्रिकेट अकादमी ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी को 87 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होप क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवरों में 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 24वें ओवर में 130 रन बनाकर सिमट गई। मारपीट के दो अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। पुलिस ने मारपीट के अभियुक्त थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने बताया कि इनमें फुलवारी बिंद और शैलेस बिंद शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...