रुडकी, जुलाई 29 -- क्षेत्र निवासी युवती की अपने होने वाले पति से रात को फोन पर तकरार हो गई। इससे आहत युवती उसकी जिंदगी में कभी वापस ना लौटने का सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर आधी रात को घर से कही चली गई। युवती के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। क्षेत्र निवासी युवती का नगला इमरती के युवक के साथ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही बिरादरी के थे। बाद में जब उनके घर वालों को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई, तो उन्होंने आपस में बात की और दोनों पक्ष उनके विवाह के लिए राजी हो गए। जल्दी ही उनकी शादी होने वाली थी। इसके बाद से युवक व युवती रोज रात में फोन पर बात करते थे। इसी 25-26 जुलाई की रात को भी दोनों ने काफी देर तक फोन पर बात की। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर युवक उससे नाराज हो गया और फोन काटकर रख दिया। बाद में युवती ने उसके फोन पर ...