काशीपुर, नवम्बर 21 -- काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने बेटी के होने वाले पति व उसकी बहन पर शादी तय होने के बाद दो लाख नकद और चार पहिया गाड़ी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला काजीबाग निवासी मोहम्मद उस्मान ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी। बताया कि उसने अपने बेटी का रिश्ता जसपुर खुर्द निवासी एक युवक से तय किया था। इस दौरान उसने बीती 23 सितंबर को मंगनी की रस्म काजीबाग मस्जिद के मदरसे में अदा की थी। जिसमें हैसियत से अधिक खर्च किया था। जिसमें उसने युवक को सोने की अंगूठी, 20 जोड़े कपड़े, नकद 21 हजार रुपये आदि दिए थे। मंगनी की रस्म में युवक के परिवार के लगभग 40 सदस्य आए थे। इसके बाद उसने विवाह की रस्म के लिए मैरिज हॉल 22 नवंबर के लिए बुक करके शादी के कार्ड भी नाते-रिश्तेदारों में बांट दिए थे...