बस्ती, अप्रैल 29 -- दुबौलिया/बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। अलीगढ़ जिले के मडराक थानाक्षेत्र जैसी घटना बस्ती जिले में भी सामने आई है। जिले के रहने वाले एक युवक को दुल्हन की जगह उसकी मां पसंद आ गई। दोनों में मोबाइल पर खूब बातें होती रहीं। यह देखकर ससुराल पक्ष का माथा ठनका और शादी कैंसिल कर दी। तीन दिन पूर्व युवक महिला को लेकर भाग गया। महिला गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र की रहने वाली है। थकहार के महिला के घरवालों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। उसकी तलाश में परिजन बस्ती के दुबौलिया थाने तक भी पहुंचे। पुलिस युवक के घर गई तो पता चला कि घर पर कोई नहीं है। युवक के घरवालों ने भी अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर रखा है। प्रकरण की जांच गोंडा की खोड़ारे थाने की पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय यु...