बलिया, नवम्बर 4 -- बलिया, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा का पुण्य स्नान आज यानि मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद से शुरू हो जाएगा। इसके लिए श्रद्धालुओं का जुटान सोमवार की देर शाम से ही शुरू हो गया। आज दोपहर बाद से ही स्नानार्थियों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी। इसके मद्देनजर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। घाट की ओर जाने वाले रास्ते आदि की मरम्मत के साथ ही संवेदनशील जगहों पर सोमवार को बैरिकेडिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा था। स्नान के दौरान जनपद के अलावा गैर जनपदों की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भालेगी। जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिये गंगा व तमसा नदी के संगम तट पर पहुंचते हैं। एक अनुमान के मुताबिक हर साल चार से पांच लाख श्रद्धालु संगम ...